मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझ में कहीं बाकी रहना
मुझे नींद आये जो आखिरी
तुम ख्वाबों में आते रहना
[बस इतना है तुमसे कहना ] x ४
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना
[किसी रोज़ बारीश जो आये
समझ लेना बूंदों में मैं हूँ
सुबह धुप तुमको सताए
समझ लेना किरणों में हूँ ] x २
कुछ कहूँ या ना कहूँ
तुम मुझको सदा सुनते रहना
[बस इतना है तुमसे कहना ] x ४
हज़ार बार सोचा, कह दूँ
की फ्रेंड नहीं मेरी गर्लफ्रेंड है तू
पर सपने टूट जाने का डर
कभी दिल से गया ही नहीं
[हवाओं में लिपटा हुआ मैं
गुज़र जाऊँगा तुमको छू के
अगर मन हो तो रोक लेना
ठहर जाऊँगा इन लबों पे] x २
मैं दिखूं या ना दिखूं
तुम मुझको महसूस करना
[बस इतना है तुमसे कहना ] x ४
हम्म..
[बस इतना है तुमसे कहना ] x ४
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमें कहीं बाकी रहना..