Palak Muchhal - Kaun Tujhe lyrics | LyricsFreak
Correct  |  Mail  |  Print  |  Vote

Kaun Tujhe Lyrics

Palak Muchhal – Kaun Tujhe Lyrics

तू आता है सीने में
जब जब सांसें भारती हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसे उडती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..

मेरी नज़र का सफ़र
तुझपे ही आके रुके
कहने को बाक़ी है क्या
कहना था जो कह चुके

मेरी निगाहें हैं
तेरी निगाहों की तुझे ख़बर क्या बेखबर

मैं तुझसे ही छुप छुप कर
तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूं प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..

तू जो मुझे आ मिला
सपने हुए सरफिरे
हांथों में आते नहीं
उड़ते हैं लम्हे मेरे

मेरी हंसी तुझसे
मेरी ख़ुशी तुझसे
तुझे खबर क्या बेकदर

जिस दिन तुझको ना देखूं
पागल पागल फिरती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
हो हो..
Share lyrics
×
Songwriters: AMAL ISRAR MALLIK, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA
Kaun Tujhe lyrics © Audiam, Inc., Phonographic Digital Limited (PDL), Sentric Music, TalantonCore, Universal Music Publishing Group

LyricFind
Lyrics term of use

Kaun Tujhe comments