Amit Mishra - Suno Ganpati Bappa Morya lyrics | LyricsFreak
Correct  |  Mail  |  Print  |  Vote

Suno Ganpati Bappa Morya Lyrics

Amit Mishra – Suno Ganpati Bappa Morya Lyrics

[हम भक्त तुम्हारे जाए कहाँ
संकट में है दिल मेरी सुन ले सदा] x 2

कुछ समझ नहीं आता मुझको
ये मेरे संग क्या हो रिया

कुछ करो, कुछ करो
हाँ कुछ करो

[सुनो गणपति बाप्पा मोर्या
परेशान करे मुझे छोरियां] x 3

[Difficult समस्या का
कुछ तो समाधान दो
चिंता का बिषय है बाप्पा
थोड़ा सा तो ज्ञान दो] x 2

कोई मीठी-मीठी बातें
मेरे कानो में घोले
नौकर मेरे दिल का दरवाजा खोले
कुडियां बिगाढ़ ने में
लगी है मुझको
मैं भी बिगढ़ ने लगा
हौले हौले

कुछ समझ नहीं आता मुझको
ये मेरे संग क्या हो रिया

कुछ करो, कुछ करो
हाँ कुछ करो

सुनो गणपति बाप्पा मोर्या
परेशान करे मुझे छोरियां

C’mon c’mon..
Hey ho hey ho..

[तेरे सिवा कोई नहीं मेरा इस जहान में
तेरे चरणों में रह के हुआ रे जवान मैं] x 2

दिल नहीं मेरा ये तो तेरा ही घर है
तु जो साथ है तो किस बात का डर है
थोड़ा innocent थोड़ा शरारती
जैसा भी हूँ तुझको मेरी खबर है

कभी मैंने रटे हैं तेरे भजन
कभी तूने सुनाई लोरियां

कुछ करो, कुछ करो
हाँ कुछ करो

[सुनो गणपति बाप्पा मोर्या
परेशान करे मुझे छोरियां] x 3

गणपति बाप्पा.. (मोर्या..)
मंगल मूर्ति.. (मोर्या..)
Share lyrics
×

Suno Ganpati Bappa Morya comments